भागलपुर। शहर से सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर चल रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA INTER ZONAL T20 CRICKET TOURNAMENT 2020-21) के पूल ए के अंतर्गत खेले गए मैच में सीमांचल जोन ने सरवन निगरोध (नाबाद 57 रन, 62 गेंद, 5 चौका) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मिथिला जोन को 19 रन से हराया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले गए जा रहे इस टूर्नामेंट के पूल ए के इस मैच में सीमांचल जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सीमांचल जो ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। सीमांचल जोन को पहला झटका विजय भारती के रूप में लगा। विजय भारती 14 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 14 रन बना कर आउट हुए।
Also Read : BCA INTER ZONAL T20 CRICKET : चंपारण जोन ने तिरहुत जोन को दी मात
इसके बाद अभिषेक बाबू ने सलामी बल्लेबाज सरवन निगरोध का अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई। अभिषेक बाबू के रूप में सीमांचल को दूसरा झटका लगा। अभिषेक बाबू 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 17 रन बना कर आउट हुए। कप्तान अभिषेक चौधरी कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र 1 रन बना आउट हो गए लेकिन अंकित सिंह ने 23 गेंदों में एक चौका व 2 छक्का की मदद से 33 रनों की पारी खेल कर सीमांचल का स्कोर निर्धारित 20ओवर में 4 विकेट पर 137 रन पहुंचा दिया। सरवन निगरोध ने 62 गेंदों में 5 चौका की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली।
मिथिला जोन की ओर से आदर्श सिंह ने 21 रन देकर दो, विकास झा ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
Also Read :BCA INTER ZONAL T20 CRICKET में अंगिका जोन जीता, विकास का अर्धशतक
जवाब में मिथिला जोन ने निर्धारित 20ओवर में 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी और इस तरह सीमांचल जोन ने यह मैच 19 रन से जीत लिया। मिथिला जोन की ओर से कमलउद्दीन ने 14 गेंद में दो चौकों की मदद से 14,संजय यादव ने 26 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34,कप्तान विभूति भास्कर ने 49 गेंदों में 39 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाये।
सीमांचल जोन की ओर से सैफ खान ने 26 रन देकर 1, राज सिंह नवीन ने 18 रन देकर 3 और नवनीत किसलय ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।




