पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बीसीए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का चयन महफूल कंवर (चेयरमैन), राजीव रंजन (सदस्य) और आशीष कुमार सिन्हा (सदस्य) की देखरेख में किया गया। इस बात की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने दी।
टीम इस प्रकार है-समर कादरी (कप्तान), बाबुल कुमार (उपकप्तान), कुमार मृदुल, इंद्रजीत, शशीम राठौर, हर्ष राज, आकाश राज, आशुतोष (विकेटकीपर), अभिजीत साकेत, विवेक कुमार,पवन कुमार, सूरज कश्यप, कमलेश कुमार सिंह, प्रकाश बाबू, अपूर्वा आनंद, शशि आनंद। मैनेजर-निशांत मोहन, कोच-अली राशिद। सुरक्षित खिलाड़ी-कुंदन गुप्ता, कुमार रजनीश, मलय राज,रुपेश कुमार, बलजीत बिहारी, आदित्य प्रकश, कुमार आदित्य, पीयूष कुमार सिंह, अमित निक्की, ईशान रवि, विनय कुमार (सुदर्शन), सिद्धांत विजय, अंकित सोलंकी, वैभव राठी।
संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे शाखा मैदान पर दो फोटो, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होंगे।