पटना। बिहार में क्रिकेट के बढ़ते अच्छे माहौल को लेकर क्रिकेट गुड्स को बनाने वाली कंपनियों ने अपने सामान यहां उतारना शुरू कर दिया है। इन्हीं कंपनियों में एक है UK Sports। UK Sports बिहार के क्रिकेटरों को कंपनी रेट पर सामान मुहैया करायेगी।
यह जानकारी खेलढाबा.कॉम के साथ साझा करते हुए UK Sports के सीईओ मनन दत्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि क्रिकेटरों को उचित दाम पर उच्च क्वालिटी का सामान मिले। हमारी कंपनी बड़े ब्रांड के सामान क्वालिटी का पूरा ख्याल रखती है। क्रिकेटरों को बड़े ब्रांडों वाले या यों कहें उससे बेहतर सामान सस्ते दर पर हमारी कंपनी द्वारा मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिहार में मार्केटिंग का जिम्मा हमने पूर्व क्रिकेटर शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपा।

मनन दत्ता ने बताया कि हम केवल अपने सामानों की बिक्री ही नहीं करते है बल्कि क्रिकेटरों को स्पांसर भी करते हैं। हाल ही में कंपनी बिहार वीमेंस स्टेट टीम में अंडर-19 या अंडर-23 कैटेगरी की सदस्य याशिता सिंह को किट स्पांसर किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के स्टार क्रिकेटर आमोद यादव को भी कंपनी ने स्पांसर किया है। मनन दत्ता ने कहा कि बिहार में स्टार क्रिकेटरों की भरमार है, आने वाले दिनों में ये क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर अपना जलवा बिखरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में UK Sports बिहार में क्रिकेट के बड़े आयोजन कराने का भी प्लान बना रहा है।

UK Sports न केवल क्रिकेट गुड्स का सामान बनाती है बल्कि उसका अपना क्रिकेट ग्राउंड है। वह क्रिकेट लीग का भी आयोजन कराती है। उसकी अपनी क्रिकेट टीम और एकेडमी है। कॉरपरेट क्रिकेट लीग का भी आयोजन कराती है। इसका हेड ऑफिस फरीदाबाद में है।
बिहार के मार्केटिंग हेड शैलेंद्र कुमार सिंह UK Sports एक बड़ा ब्रांड है। उन्होंने कहा कि बिहार के Sports Goods बेचने वाले दुकानदार, क्रिकेट एकेडमी समेत अन्य विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9334109349 पर संपर्क कर सकते हैं।






