29 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

लॉकडाउन के बाद पटना हाईस्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के इंटरनल मैच में अमित का नाबाद शतक

पटना। कोरोना काल के बीच सारे नियमों का पालन करते हुए राजधानी के पटना हाई स्कूल के मैदान में पटना हाईस्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर (पीएचएसटीसी) पर अभ्यास की शुरुआत हुई और इस दौरान एक सीरीज का आरंभ किया गया जिसमें पीएचएस ब्लू ने पीएचएस रेड को 91 रनों से हराया। 25 ओवर के मैच में पीएचएस ब्लू के अमित कुमार सिंह ने नाबाद शतकीय पारी 114 एवं 2 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया। अमित कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसआर इंटरप्राइजेज (PRS22) के को आर्नर सह अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने प्रदान किया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना काल के लिए बनाये गए नियमों का पालन करते हुए क्रिकेट खेलें। इस अवसर पर पीएचएस क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक दिलशाद अहमद, मनोज सिन्हा एवं अन्य अभिभावक मौजूद थे।

Also Read : अगर यह गॉसिप नहीं तो बिहार क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है

मैच में पीएचएस ब्लू ने पहले खेलते हुए 25  ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाये। जवाब में पीएचएस रेड की टीम 25 ओवर में छह विकेट पर 96 रन बना सकी। इस तरह पीएचएस ब्लू की टीम 91 रनों से मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर-
पीएचएस ब्लू-187/5 (25 ओवर), अमित कुमार सिंह नाबाद 114, आदित्य चौधरी 25 रन, मिहिर कांत 13 रन, प्रेक्षा 2/44, प्रतीक 1/18
पीएचएस रेड : 96/6 (25 ओवर), उज्जवल राज 27 रन,  प्रखर श्रीवास्तव 25 रन, पीयूष कुमार सिंह 23 रन, आदित्य चौधरी 3/15, अमित कुमार सिंह 2/35

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights