ओरेगॉन (अमेरिका)। भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता ने 120वीं यूएस एमेच्योर चैम्पियनशिप के अंतिम 32 और प्री-क्वार्टर फाइनल जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
उन्होंने अंतिम 32 में जोनाथन याऊन जबकि अंतिम 16 में सैम बेनेट को हराया और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एमेच्योर टूर्नामेंटों में से एक के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। दुनिया के दूसरे नंबर की रिकी कास्टिलो के अंतिम समय में हटने से 21 साल के अमन गुप्ता को खेलने को मौका मिला। विश्व रैंकिंग में 500वें स्थान पर काबिज गुप्ता का क्वार्टर फाइनल में सामना 43वीं रैकिंग के खिलाड़ी माइकल थोर्बजोनसेन से होगा।