रांची। सेपकटकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय जज झारखंड के अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने सेपकटा करा लेवल वन ऑनलाइन कोचिंग कोर्स को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया। कोरोना के संक्रमण काल के मद्देनजर इसका आयोजन ऑनलाइन किया गया था जिसमें देश की विभिन्न इकाइयों के तकनीकी पदाधिकारियों ने भाग लिया था।इसका आयोजन पिछले मई-जून महीने में किया गया था जिसमे सफल तकनीकी पदाधिकारियों को ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट दिए गए। अमरेन्द्र की इस सफलता पर सेपकटकरा झारखंड के पदाधिकारियों दीपक कुमार भरथुआर,उदय साहू,मनोज कुमार साहू,प्रियदर्शी अमर,चंचल भट्टाचार्य,मनोज कुमार महतो, प्रदीप खन्ना,जैकब सी जे,उमा रानी पालित,विजय किस्पोट्टा, मनोज गुप्ता,बुल्लू गोप,सिसिर पांडे,अमित लखोटिया,नीरज चितलांगिया, कौशिक दत्ता, विद्याधर ,दीपक लोहिया,रंजन सिन्हा ,शशिकांत पांडे,रज़ि अहमद,गोकुलानंद मिश्रा, शिवेंद्र दुबे ने हार्दिक बधाई दी है।
2