क्रिकेट और ग्लैमर का काफी पुराना रिश्ता है। क्रिकेटरों की प्रेम प्रसंग से लेकर अन्य चीजों को लेकर इसे ग्लैमर की दुनिया से जोड़ता है। इन प्रेम प्रसंगों से अलग भी क्रिकेट में कफी कुछ ग्लैमर देखने को मिलता है। आज आपको हम इस ग्लैमर के बारे में बताने जा रहे हैं। क्रिकेट में कोई भी मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद बहुत तरह के शो होते हैं, जिसमें कई खूबसूरत एंकर्स नजर आतीं हैं। आज हम आपको वैसे ही कुछ हसीन एंकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

मयंती लैंगर
मयंती लैंगर आईपीएल को होस्ट करने वाली महिला एंकर्स में टॉप पर हैं। इनकी फीस औरों से काफी ज्यादा है। क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर आईपीएल के अलावा स्टार स्पोट्र्स पर टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण के दौरान आयोजित होने वाले शो को भी होस्ट करती हैं। मयंती ने पहली बार फीफा वल्र्ड कप 2010 में एंकरिंग के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी। फुटबॉल के बाद उन्होंने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाया। मयंती ने साल 2011 में वल्र्ड कप के दौरान एंकरिंग कर काफी लोकप्रियता हासिल की थी।



मंदिरा बेदी
शांति सीरियल फेम मंदिरा बेदी ने साल 2009 में आईपीएल को होस्ट किया था, जिसके बाद एक ब्रिटिश चैनल के लिए भी आईपीएल मैचों की कवरेज को प्रस्तुत किया था। इन सब के अलावा कह सकते हैं कि मंदिरा बेदी ने ही क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम किया है। साल 2009 से पहले मंदिरा ने साल 2003 और 2007 के आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप और साल 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी को भी होस्ट किया था। खूबसूरत देखने वाली मंदिरा बेदी को क्रिकेट का कम जानकारी होने की वजह से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा है।



मेल मैकलॉघलिन
वर्ष 1979 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पैदा हुई मेल मैकलॉघलिन का बचपन वहीं बीता। मेल के पिता ब्रिटिश थे और मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसक थे। इसी वजह से मेल मैकलॉघलिन मैनचेस्टर यूनाइटेड का बैग लेकर स्कूल जाती थीं। मेल मैकलॉघलिन नेटवर्क टेन और फॉक्स स्पोट्र्स जैसे स्पोट्र्स चैनल्स के लिए काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही मैकलॉघलिन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश को होस्ट कर चुकी हैं। मेल मैकलॉघलिन किक ऑफ, इंडियन सुपर लीग जैसे कई फुटबॉल शो भी होस्ट कर चुकी हैं।


लॉरा मैकगोल्डरिक
न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की पत्नी लॉरा मैकगोल्डरिक स्काई स्पोट्र्स चैनल की एंकर, रिपोर्टर और एक मशहूर रेडियो जॉकी हैं। लॉरा ने ‘द क्रिकेट शो’, ‘होल्डन गोल्फ वल्र्ड’, ‘एनजेड हेराल्ड फोकस’ जैसे कई बड़े शो होस्ट किए हैं। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वल्र्ड कप के दौरान लॉरा अपने पति मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू लेने गई थीं, जहां दोनों की तस्वीर काफी वायरल हुई थी।


एंबरिन सरजीन
मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट एंबरिन सरजीन बांग्लादेश प्रीमियर लीग की सबसे नामी एंकर हैं। एंबरिन लक्स-चैनल क सुपरस्टार 2007 के टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। एंबरिन सरजीन एनटीवी, आरटीवी और देश टीवी जैसे कई बांग्लादेशी टीवी चैनलों में काम कर चुकी है। साल 2017 में उन्होंने कनाडा के तौसिफ अहसान चौधरी, जो मूलरूप से बांग्लादेश के ही रहने वाले हैं से शादी कर ली थी।