पटना। राजधानी में केवल बल्लेबाजों के लिए खुली एकेडमी ऑनली बैट्समैन ( 0nly Batsman Academy )मे अभ्यास शुरू हो चुका है। यों तो इसका औपचारिक उद्घाटन कुछ दिन पहले हो चुका है पर अब यह बल्लेबाजों को अपनी बैटिंग को परखने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी देते हुए इसके कर्ताधर्ता सुमित शर्मा ने बताया कि यहां के खिलाड़ियों ने देखा और परखा है सब ने कहा कि बेहतरीन सुविधा है। बिहार के स्टार क्रिकेटर रिषभ राज, सचिव, विनीत, अनमोल और माधव सहित कई बल्लेबाजों ने यहां आकर प्रयास किया है और इन सबों ने कहा कि बहुत बेहतर सुविधा इस एकेडमी के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस एकेडमी में बॉलिंग मशीन के द्वारा बल्लेबाज अभ्यास करते हैं। आने वाले दिनों में वीडियो एनालिस्ट और मिनी जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
एकेडमी का फी इस प्रकार है-
एक माह (प्रतिदिन एक घंटा)-7500 रुपए
एक माह (प्रतिदिन आधा घंटा)-4000 रुपए
एक माह (एक दिन छोड़कर एक घंटा)-2000 रुपए
प्रति घंटा-500 रुपए
10 ओवर-200 रुपए
05 ओवर-100 रुपए
Address
4th Floor, Janki Bhavan Kankarbagh Main Road, near Sukh Sagar Restaurant, Bihar 800001
Phone: 093867 60620