31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

डॉ0 लाला ब्रजेंद्र प्रसाद स्मृति खुली ऑनलाइन ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता : बंगाल के शुभायन बने विजेता

पटना। पटना शतरंज अकादमी एवं बिहार शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित डॉ0 लाला ब्रजेंद्र प्रसाद स्मृति खुली ऑनलाइन ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता मैं पश्चिम बंगाल के शुभायन कुन्दू ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया वही अहमदाबाद गुजरात के कर्तव्य अनादकट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कोलकाता पश्चिम बंगाल के ही कौस्तव कुंदू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । चौथे स्थान पर अमृतसर पंजाब के बाबा भावेश महाजन, पांचवें स्थान पर इंटरनेशनल मास्टर चेन्नई तमिलनाडु के भारत सुब्रमण्यम, छठे स्थान पर कानपुर उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा, सातवें स्थान पर पटना बिहार के रुपेश रंजन, आठवें स्थान पर कोझीकोड केरला के अभिषेक टीएम, नौवें स्थान पर बोकाजन असम के रिंटू ब्रह्मा एवं दसवें स्थान पर पश्चिम बंगाल के अनुस्तूप विश्वास रहे। 11वें से 20वें स्थान तक क्रमशः पटना बिहार के मिनहाजुल होडा 11वें, पटना बिहार के हीं कुमार गौरव 12वें, कोल्लम केरला के अब्दल्लाह एम निस्तार 13वें, नागपुर महाराष्ट्र के सौरभ लोखंडे 14वें, नागपुर महाराष्ट्र के ही शुभम लाकूडकर 15वें, पटना बिहार के सुधीर कुमार सिन्हा 16वें, अररिया बिहार के कुमार गौरव 17वें, नासिक महाराष्ट्र के स्पर्श खंडेलवाल 18वें, आंध्र प्रदेश के मुकेश 19वें एवं भागलपुर बिहार के मृत्युंजय कुमार 20 स्थान पर रहे। विशेष पुरस्कारों में अंडर 9 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में पहला स्थान गुवाहाटी आसाम की हृदिका दास, दूसरा स्थान असम की ही भर्सीता सहारिया एवं तीसरा स्थान पुणे महाराष्ट्र के अन्वी फडणवीस ने प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में पहला स्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के संयम श्रीवास्तव, दूसरा स्थान पटना बिहार के रियान मोहम्मद एवं तीसरा स्थान भोपाल मध्य प्रदेश के माधवेंद्र प्रताप शर्मा ने पाया। अंडर 12 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में पहला स्थान पटना बिहार की कृतिका रंजन, दूसरा स्थान औरंगाबाद महाराष्ट्र के चवन साक्षी श्याम एवं तीसरा स्थान नई दिल्ली की निशा माथुर ने पाया जबकि बालक वर्ग में पहला स्थान गुवाहाटी आसाम के मयंक चक्रवर्ती, दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल के रुद्राशीष सोम एवं तीसरा स्थान नई दिल्ली के सुंदरम कुमार ने पाया।

अंडर 15 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में पहला स्थान सिंथिया सरकार पश्चिम बंगाल, दूसरा स्थान गुवाहाटी आसाम की एश्लेशा तालुकदार एवं तीसरा स्थान पटना बिहार की इशिता गुप्ता ने पाया जबकि बालक वर्ग में पहला स्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश के तनिष्क गुप्ता, दूसरा स्थान केरल के अबेल एम एस एवं तीसरा स्थान कोलकाता पश्चिम बंगाल के प्रियांशु बरुआ ने पाया।महिला वर्ग में पहला स्थान अररिया बिहार की गरिमा गौरव ने पाया जबकि दूसरा स्थान पटना के मान्या दिप्तम एवं तीसरा स्थान पटना बिहार के ही नूपुर आनंद में पाया।प्रतियोगिता के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार केरला के मोहम्मद निहुजार इस्माइल ने जीता वही प्रतियोगिता के सबसे युवा खिलाड़ी बालक वर्ग में ठाणे महाराष्ट्र के शिवम शबत एवं बालिका वर्ग में पटना बिहार की तृषा रंजन रही।प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों को ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से नकद पुरस्कार की राशि पटना जिला शतरंज संघ के सचिव सह पटना शतरंज अकादमी के सचिव  राकेश रंजन  के द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights