पटना। राजधानी के सीआईएसएफ ग्राउंड अनीसाबाद पर चलने वाली अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाया। सभी प्रशिक्षुओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर खुशियां बांटीं।





इस मौके पर इस एकेडमी में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें अंडर-14 क्रिकेटरों के बल्लों से खूब रन बरसे और गिल्लियां भी उड़ीं। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, कोच पवन कुमार, निदेशक डॉ मुकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, वरीय क्रिकेटर रुपक कुमार, सहायक कोच संजीव कुमार झा, ट्रेनर कुंदन कुमार समेत अभिभावक गण मौजूद थे। सबों ने कहा कि होली का पर्व हमें आपसी प्यार और भाईचारे का संदेश देता है और इस संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिए।