पूर्णिया। पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे दोदिवसीय इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पूर्णिया की टीम और नेपाल की टीम बीच खेला गया मैच ड्रॉ हो गया।
पहले दिन की खेल समाप्ति के समय दो विकेट पर 68 रनों से आगे खेलते हुए पूरी टीम 171 रन पर ऑल आउट हो गई। सर्वन किस्कू ने 28 रन, राहुल ने 27, सियोग कार्की ने 26, श्याम मंडल ने 26 रन बनाये। राज वर्धन ने 3 विकेट अभिषेक ने 2 विकेट,अनुरंजन ने 2 विकेट प्राप्त किया।
पहली पारी के आधार पर पूर्णिया को 26 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में पूर्णिया ने दो विकेट पर 163 रन बना कर पारी को घोषित कर दिया। पूर्णिया के आकिब रजा ने 81, रितिक राज ने 49 रन बनाये।
नेपाल को 190 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में खेल समाप्त तक नेपाल की टीम ने 8 विकेट पर 42 रन बनाये और मैच ड्रॉ हो गया।
मैच के अंपायर नीतीश कुमार और राघव जी थे। स्कोरर प्रीतम कुमार और ऑनलाइन स्कोरर जयंत कुमार थे। खिलाड़ियों को पूर्णिया सदर के डीएसपी आनंद पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार, ग्रीन वैली के निदेशक नितेश सिंह ने पुरस्कृत किया।
आकिब रजा को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। नेपाल के राहुल चौधरी को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विनय चौरसिया, इरशाद, निशांत,पंकज और सुषम कंडू का मुख्य योगदान रहा।