पटना। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आगामी 17 मार्च से आयोजित होने वाली 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के चयन के लिए सोमवार को अंशुल क्रिकेट एकेडमी जगदेव पथ में ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें 289 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
यह जानकारी मेजबान टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन चेयरमैन विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल सुमित शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। ट्रायल के दौरान 52 पत्ती के एमडी सुनील कुमार, मो. जावेद, राजेश रंजन, राजा कुमार, रवि शंकर मौजूद थे।
ट्रायल समाप्ति उपरांत आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने सातवीं, आठवीं एवं नौवीं टीम क्रमश: आदित्य दबंग, धनलक्ष्मी श्रीनिवासन लायंस और शिवालिक फाइटर के लिए चयनित खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा किया।
श्री शर्मा के अनुसार टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं-
आदित्य दबंग : प्रखर ज्ञान, यश प्रताप, अग्रणी कुमार, गुंजन कुमार, प्रत्युष विदू, सूर्य प्रकाश, अनिकेत कुमार (विकेटकीपर), हर्षवीर, राज कुमार, अभिषेक राज, राजवीर शुक्ला, रितिक राज, सुरक्षित-स्वराज शर्मा, जितेन्द्र कुमार।
धनलक्ष्मी श्रीनिवासन लायंस-अभ्युदय सिंह, नितिन कुमार, अनुराग कौशल, गौरव कुमार, यश आदित्य, राज सिंह, अनमोल राज (विकेटकीपर), राजा कुमार, अमन आनंद, शांतनु कुमार, विक्रम, शुभम कुमार, सुरक्षित-आयुष व अमित कुमार।
शिवालिक फाइटर-अश्वनी कुमार, यश कुमार, आयुष कुमार, अमृतेश राज, आयुषप्रकाश सिंह, साहिल कुमार, विशाल शंकर, सुमित कुमार, आर्यन राज, अनिकेत कुमार, विक्की कुमार, अभिषेक राज, सुरक्षित-विवेक कुमार, देवांश अशवाल।