पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के डीएसए ग्राउंड पर चल रही 40वीं जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने ग्लेक्सी स्पोर्टिंग क्लब को 10 विकेट से हरा कर 2 अंक हासिल किए।
ग्लेक्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया औऱ पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में सभी विकेट पर 108 रन बनाए। सुमित कुमार मोनू ने 50 रन, पप्पू ने 10, भोलू कुमार ने 09 रनों योगदान दिया। प्रदीप ने 6 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट, अरसलान हलीम बादशाह 5.1 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट, सैफ खान 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 112 रन बनाए। ऋतिक कुनर गोलू ने 56 रन एवं अभिषेक ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। पप्पू कुमार ने 4ओवर 1 गेंद मै 35 रन देकर 2 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के प्रदीप रहे। मैच के निर्णायक काजल पोद्दार एवं विमल मुकेश स्कोरर मोनू कुमार थे।
11