पटना। मेघालय के खिलाफ आगामी 27 जनवरी से राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के अंतर्गत खेले जाने वाले मैच में बिहार टीम में बड़ा फेरबदल किया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय चयन समिति के द्वारा बिहार रणजी टीम के पांच खिलाडियों को आराम दिया है। जिन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है उसमें विवेक कुमार, सब्बीर खान, इंद्रजीत कुमार, शशीम राठौर, अतुल प्रियंकर शामिल हैं। इनकी जगह टीम में आमोद यादव, निखिल आनंद, रिषभ राज, मलय राज और बासुकीनाथ को टीम में जगह दी गई है। खिलाड़ियों को 25 जनवरी को होटल पनाश में सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर डाले गए नोटिफिकिशन के अनुसार यह फेरबदल सिर्फ मेघालय के खिलाफ मैच के लिए है।
टीम की इस प्रकार है: आशुतोष अमन (कप्तान), बाबुल, रिषभ राज, कुमार मृदुल, रहमतुल्लाह, विकास रंजन, आमोद यादव, लखन राजा, अभिजीत साकेत, मलय राज, यशश्वी रिषभ, शिवम कुमार,सरफराज, बासुकीनाथ़ग निखिल आनंद। मुख्य कोच : निखिलेश रंजन, कोच: अशोक कुमार, फिजियो : डा अभिषेक, ट्रेनर : गोपाल कुमार।