रांची। शहर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न 30वीं सीनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप के डबल इवेंट में झारखंड ने गोल्ड मेडल जीता।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित खेल निदेशक ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की और सेपकटकरा खेल के विकास के लिए हरसंभव सहायता देने की बात की। उन्होंने खिलाड़ियों के इतने कम समय मे इस तरह के प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस खेल के विकास के लिए डे बोर्डिंग सेंटर खोलने का प्रयास करेगी।
इस अवसर पर उपस्थित सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने इतने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और इस खेल के विकास के लिए हर सम्भव सहायता देने की बात की।
सेपकटकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव योगेन्द्र सिंह दाहिया ने झारखंड में सेपकटकरा अकादमी खोलने के लिए सरकार से अनुरोध किया। इस अवसर पर अशोक कुमार चौधरी (जेल सुपरिंटेंडेंट), विष्णु अग्रवाल, दीपक कुमार भरथुआर, उदय साहू, चंचल भट्टाचार्य, मनोज महतो, मिथिलेश साहू, कौशिक दत्ता, एस के दत्ता, वाहिद अली, अमित कुमार, नीरज चितलांगिया, असीम कुमार साहू,राजेश कुमार साहू, कार्तिक राम, मनोज कर्मकार,अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, प्रियदर्शी अमर, शिशिरकान्त पांडे आदि उपस्थित थे।
आज यहाँ सम्पन्न हुई इस 30वी सीनियर नेशनल सेपकटकरा चैंपियनशिप के।विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
रेगू इवेंट
पुरुष
एस एस बी
मणिपुर
नागालैंड
मिज़ोरम
महिला
मणिपुर
नागालैंड
एस एस बी
असम
टीम इवेंट
पुरूष
एस एस बी
मणिपुर
दिल्ली
तमिलनाडु
महिला
एस एस बी
मणिपुर
नागालैंड
मणिपुर
डबल इवेंट
पुरुष
झारखंड
मिज़ोरम
बिहार
केरल
महिला
गोआ
हरयाणा
बिहार
राजस्थान