पटना। राजधानी पटना से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम के पास क्रिकेट खेल की सामग्रियों का स्पेशल शोरुम खुला है। इस शोरुम का नाम है नियोकाइट स्पोट्र्स। इस शोरुम का लुक बाहर से जितना अच्छा है उसे ज्यादा अंदर का है। दुकान के अंदर कैटेगरी वाइज सामान सलीके से रखे हुए हैं। दुकान का लुक देख कर आपको को कुछ न कुछ खरीदने का मन कर जायेगा।
क्रिकेट स्पोट्र्स गुड्स के इस शोरुम में क्रिकेट के हर ब्रांड एसएस, एसजी, कुकाबुरा, जीएम, बास, डीएससी, मूनबॉकर, एएसआईसीएसओमटेक्स आदि का सामान उपलब्ध है। शोरुम के ऑनर उज्ज्वल सिंह बताते हैं कि क्रिकेटरों को किसी भी सामान के लिए इस दुकान से उस दुकान नहीं जाना पड़े। इसी के मद्देनजर हमें क्रिकेट का स्पेशल शोरुम खोला है। उन्होंने कहा कि नये साल को लेकर हमने विशेष ऑफर भी दे रखा है। नये साल में 31 जनवरी तक कोई भी खरीदारी करेगा तो उसे विशेष छूट जायेगी। छूट सामानों के ऊपर निर्भर करेगा। किसी पर कम तो किसी पर ज्यादा।
इसे भी पढ़ें-
PATNA : क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंडोर ग्राउंड में उपलब्ध है बेहतर प्रैक्टिस सुविधा
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम घोषित
बिहार के रणजी प्लेयर हिमांशु हरि ने क्रिकेट के हर फार्मेट से लिया संन्यास
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
5