पटना। यह वीडियो और तसवीर को देख कर शायद आपको लगेगा कि बिहार में क्रिकेट प्रैक्टिस की ऐसी व्यवस्था नहीं हो सकती है पर सच्चाई यह है कि इस तरह की सुविधा बिहार की राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम के बगल में स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना के इंडोर प्रैक्टिस ग्राउंड में मिल रही है।
एकेडमी के इंडोर प्रैक्टिस ग्राउंड में दो वॉलिंग मशीन लगे हुए हैं। इस बॉलिंग मशीन से तो आप अभ्यास कर ही सकते हैं। इसके अलावा नार्मल वे में गेंदबाजी कर अभ्यास कर सकते हैं। एकेडमी के निदेशक उज्ज्वल सिंह बताते हैं कि हमारा प्रयास है कि बिहार के क्रिकेटरों को हर तरह की सुविधा अपने ही राज्य में प्रदान की जायेगी।
इसी के तहत इंडोर प्रैक्टिस ग्राउंड को खोला गया है। वे कहते हैं कि यहां बॉलिंग मशीन की बुकिंग कुछ घंटों के लिए बुक करा कर कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी इसे पहली बार देखता है तो कहता है कि अद्भुत है। वे कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि यहां के क्रिकेटरों को बेहतर प्रैक्टिस सुविधा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। उन्हें यह सुविधा अपने ही प्रदेश में मिले। वे कहते हैं कि धीरे-धीरे क्रिकेटरों का रुझान इस ओर बढ़ रहा है।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android