पटना। आखिरकार पटना में क्रिकेट लीग शुरू हो गया। इस लीग का राजधानी के क्रिकेटरों का बहुत दिनों से इंतजार था। पटना जिला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व रणजी खिलाड़ी विष्णु शंकर एवं अन्य अतिथियों ने किया। उद्घाटन मैच विद्यार्थी एसी ने वेस्टर्न सीसी को 61 रनों से हराया।
इस अवसर पर एलपी वर्मा, निखिलेश रंजन, तरूण कुमार, संतोष झा, शैलेन्द्र दीक्षित, नवीन जमुआर, संजय कुमार सिंह, रंजीत, ललन सहाय, सुनील कुमार, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, नीरज, कृष्णा गोपाल, चन्द्रशेखर कुमार, रणजीत बादल, विनोद कुमार, प्रियांशु एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर : –
विद्यार्थी ए सी – 30 ओवर में चार विकेट पर 253 रन
मानस 95 रन (दस चौका, छह चौका), राहुल 51 रन (छह चौका, एक छक्का), रितिक 40 र न (दो चौका, दो छक्का), एकांत 12 रन, अनुज 2/38, गौरव 1/32, आदित्य1/29
वेस्टर्न सी सी- 30 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन, अनुज 49 रन (पांच चौका, दो छक्का), प्रियांशु 42 रन, (पांच चौका), रोहित 26 रन, अमित 17 रन, आदित्य 17 रन, सत्यजीत 2/41, शिव 2/24, आयूष 1/32.
इसे भी पढ़ें-
नवादा क्रिकेट लीग में राहुल जी का पंच, युवा होंडा क्रिकेट क्लब चैंपियन
सीतामढ़ी क्रिकेट लीग में आकिब ने चटकाये चार विकेट
लखन राजा के बिहार रणजी टीम में चयन पर पिता आदित्य वर्मा ने जताई खुशी
बिहार रणजी टीम में अभिजीत, शब्बीर, लखन राजा और यशस्वी रिषभ की हुई इंट्री
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android