33
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ (प्राणवीर गुट) के द्वारा जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 31 दिसंबर से शुरू होगी। इस बात की जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने दी। मैच संजय गांधी स्टेडियम में खेले जायेंगे। उद्घाटन मैच वेस्टर्न सीसी बनाम विद्यार्थी एसी के बीच खेला जायेगा। तीन जनवरी को जेपीसीसी बनाम खगौल सीसी, 4 जनवरी को भंवर पोखर सीसी बनाम एलायंस सीसी और पांच जनवरी को वीएन एकादश बनाम ब्लेज सीसी मैच होगा।