पटना। कल से आगरा में आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय सीनियर ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम पटना कोटा एक्सप्रेस से आगरा के लिए रवाना हुइ। टीम कोच के रूप में विजय कुमार एवं प्रबंधक के रूप में राम पूजन साहनी गए हैं। बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।
टीम इस प्रकार है-57 किलो वजन भार वर्ग-दीपक साहनी, 64 किलो वजन भार वर्ग-कमलेश कुमार,74 किलो वजन भार वर्ग-विशाल कुमार यादव,86 किलो वजन भार वर्ग-सौरभ कुमार,97 किलो वजन भार वर्ग-शमशेर यादव,125 किलो वजन भार वर्ग-दीपू कुमार। उक्त बात की जानकारी बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने दी।
8