पटना। राजधानी के शाखा मैदान पर रविवार से क्रीड़ा भारती, पटना के तत्वावधान में शुरू कैलाशपति मिश्रा मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में यश प्रताप के शानदार शतक की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने संत पॉल हाईस्कूल को 226 रनों से करारी शिकस्त दी।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह सचेतक बिहार विधान सभा अरुण कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर उत्तर-पूर्व क्षेत्र कारवा संघ के डॉ मोहन सिंह, क्रीड़ा भारती पटना जिला के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, कला, संस्कृति मंच के संयोजक वरुण, वरीय अधिवक्ता अजीत सिंह, क्रीड़ा भारती मंत्री यशवंत सिंह, प्रायोजक सेफ हैंड्स एडुकेशन सेंटर से सोनी कुमारी, विपिन कुमार, बलदेव कुमार, रंजन कुमार, नगीना कुमार, शिखा सुमन, बबली, आदित्य , स्वर्यसेवक शाश्वत, महागनर गौ सेवा प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, मानस सिंह, मनीष राज, रंजीत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मैचों का संचालन कोच संतोष कुमार की देखरेख में हुआ।
इस मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते यश प्रताप (100 रन, 19 चौका) और ईशांत सिंह (81 रन, 13 चौका) की शानदार बैटिंग की बदौलत 25 ओवर में तीन विकेट पर 277 रन बनाये। प्रखर ने 55 रन देकर एक और यश पोद्धार ने 10 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में संत पॉल हाईस्कूल की टीम 13.5 ओवर में 51 रन पर ऑल आउट हो गई। यश पोद्धार ने 15 रन बनाये। भाष्कर ने 11 रन देकर 2, अनुराग ने 7 रन देकर 1, वैभव ने 16 रन देकर 2, अर्चित ने 17 रन देकर 2, अभिषेक राज ने 9 रन देकर 1, अनु राज ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये। यश प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।