105
पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाली क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना बिहार के क्रिकेटरों के लिए इंडोर नेट्स और बॉलिंग मशीन में अभ्यास करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रिकेटर बुकिंग कराके बॉलिंग मशीन द्वारा नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह इंडोर नेट की सुविधा जगजीवन स्टेडियम के पास ही उपलब्ध है।