रांची। एसजीएफआई एवं पंजाब सरकार द्वारा आगामी 4 से 8 दिसंबर तक पंजाब के संगरूर चल रही 65वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक, बालिका 14/17 वर्ष एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे दिन झारखंड के एथलीट ने एक स्वर्ण पदक जीता।
बालक 14 वर्ष लंबी कूद में रांची बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र के ट्रेनी संदीप उरांव ने 6.61 मी० के साथ स्वर्ण जीता। वहीं साहिबगंज बालक आवासीय एथलेटिक्स केंद्र के मनोज हेंब्रम बालक 17 वर्ष 400 मी हर्डल्स,बालक 14 वर्ष ब्रेंतुश मुर्मू 600 मी के फाइनल में पहुंचे।
इस उपलब्धि पर खेल सचिव राहुल शर्मा,खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह,झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधु कांत पाठक,सचिव सी डी सिंह,राज्य खेल समन्वयक उमा शकर जायसवाल,खेल सलाहकार देवेन्द्र कुमार, साई कोच बिनोद सिंह, प्रभाकर वर्मा, खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार,योगेश प्रसाद,आलोक कुमार,आशु भाटिया,संजय घोष,शशांक सिंह, राजू साहू,अनुकम्पा रुंडा,प्रभात रंजन तिवारी समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।