भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब ने सनराइज़ क्रिकेट क्लब को हराया। सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 27 ओवरों में मात्र 119 रनों पर ही सिमट गई।
जवाबी पारी में ट्राफी फाइटर की टीम ने 31.5 ओवरों में लक्ष्य भेद विजयी रहा। सनराइज़ के विकास पटेल ने अत्यधिक 4 विकेट झटके तथा राहुल चौबे ने 42 रन बनाए। ट्रॉफी फाइटर की तरफ से मैन ऑफ द मैच हुए आमिर नवाब ने 3 विकेट लेकर 24 रन भी जोड़े। कल का मैच जूपिटर क्रिकेट क्लब बनाम सनराइज जो कि जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेला जाएगा।
7