रांची। सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में झारखंड ने सौराष्ट्र को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस झारखंड ने जीता और सौराष्ट्र को पहले बैटिंग का न्योता दिया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाये। किशन भाई ने 54, सामर्थ वैश्य ने 33, शेल्डॉन जैक्सन ने नाबाद 41, अर्पित वंशवाडा ने नाबाद 25 और हारविक देसाई ने 8 रन बनाये। झारखंड की ओर से वरुण अरोन ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड ने विराट सिंह के नाबाद 69 रनों के सहयोग से 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विराट के अलावा ईशान किशन ने 29, आनंद सिंह ने 20, सौरभ तिवारी ने 39 और कुमार देवब्रत ने 7 रन बनाये। सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने 17 रन देकर 2 और बंदित जीवराजनी ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाये।