मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर ज़िला बी डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप मैच में ज़िला स्कूल के मैदान में टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट की टीम 30 ओवर में 5विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य रखा। आर्यन ने नाबाद 65, आशुतोष ने 38, अमन ने 27 रन बनाये। फिरदौस ने 1, खुशनद् ने 2 ,विभूति ने1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईसीए लायन की पूरी टीम 117 रनो पर सिमट गई। ओमप्रकाश ने सर्वाधिक 25 एवं अभिषेक ने 15 रन बनाए। अमन ने 5 विकेट, आशुतोष ने 1, राकेश ने 2, आर्यन ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ़ द मैच आर्यन को घोषित किया गया। मैच के अंपायर उदय चंद्रा और राहुल कुमार थे।
जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन में गुरूवार को खेले गये मैच में पिककू क्रिकेट क्लब ने विजेता जूनियर को 50 रनों से हराया।

काँटी हाई स्कूल मैदान में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये पिककू क्लब की टीम 161 रन बनाकर आउट हो गयी। पंकज ने 41,यूसूफ ने 29, प्रशांत ने 27 और रीतिक ने 24 रन बनाये। बबलू ने पांच विकेट झटके। शहजाद को तीन तथा राजू और रोहित को एक-एक विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुये विजेता जूनियर की टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गयी। बबलू ने 21, उज्ज्वल ने 20 और अभिषेक ने 14 रन बनाये। अंकित और रीतिक ने तीन-तीन और मनीष एवं यूसूफ ने दो-दो विकेट झटके। मैच के अंपायर मनोज कुमार और राहुल रहे।