मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में आइडियल और क्लासिक क्लब ने धमाकेदार आगाज करते हुये जीत दर्ज की।
ज़िला स्कूल के मैदान में टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लासिक क्रिकेट क्लब पांच विकेट के नुक्सान पर 30ओवर में 166 रन बनाये। रोहित ने 55, रवि ने 31, धीरज ने 32 रन बनाये। यूथ क्रिकेट अकादमी तरफ से आसिफ ने 2, शिवम, अनिकेत, कैफ ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट की पूरी टीम 106 रन पर ऑल आउट हो गई। अयान ने 31, शिवम ने 20 रन बनाये। क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से अमरेश ने 4, कार्तिक ने 3 और गोलू ने 1 विकेट प्राप्त किया। क्लासिक क्लब ने यह मैच 60 रन से जीत लिया। रोहित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अंपायर उदय चंद्रा व राहुल थे।
फिजिकल कालेज मैदान में खेले गये मैच में आइडियल क्रिकेट क्लब ने पीसीए रेड को आठ विकेट से हराकर शानदार शुरूआत की। मैच में पहले खेलते हुये पीसीए रेड महज 85 रन बनाकर आउट हो गयी। अंगद ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट झटके। जबाब में आइडियल ने दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य पा लिया। सफदर और अंकित ने एक एक विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच अंगद रहे। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और रीतिक थे।