काठमांडू (नेपाल)। भारत की अंडर-18 फुटबॉल टीम ने यहां जारी सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल मैच में मालदीव को 4-0 से करारी शिकस्त दी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का सामना रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
मैच के शुरुआत से ही भारत ने आक्रामक फुटबॉल खेली और सातवें मिनट में ही नरेंद्र गहलोत ने हेडर के जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद, पहले हाफ में भारत ने कई अटैक किए। इंजुरी टाइम में अहनाफ राशीध के ओन गोल ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरा हाफ भी भारत के ही नाम रहा। हालांकि, शुरुआत में उसे मालदीव के आक्रमण का सामना करना पड़ा।
मैच के 79वें मिनट में मानवीर सिंह ने शानदार मूव बनाया और गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। मुकाबले का आखिरी गोल 81वें मिनट में एन.मेटेई ने किया और अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी।