106
पटना। तमिलनाडु के तिरुवनामल्लाई में चल रहे 17वीं फेड कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के मोहित कुमार ने बालक अंडर-20 वर्ग के जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता है। इस इवेंट का स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश के रिषभ नेहरा और राजस्थान के अनुज कालेरा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मोहित कुमार की इस उपलब्धि पर बिहार एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।