पटना। बिहार में फुटबॉल को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए बिहार फुटबॉल संघ ने आज आइडिया स्पोट्र्स मैनेजमेंट ग्रुप और विक्की ट्रांसफॉर्म के साथ अगले तीन वर्ष तक मिल कर फुटबॉल के विकास हेतू कार्य करने की घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।
पटना युवा आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंडो रबर एंड प्लास्टिक कंपनी के एडी भाटिया ने कहा कि हम बिहार फुटबॉल को ऊंचाई पर पहुंचाने हेतू अगले तीन वर्ष तक यहां के प्रत्येक उम्र की टीम के साथ-साथ महिला टीम को किट्स प्रदान करेंगे।
कल्याणी (पश्चिम बंगाल) में 22 से 27 सितंबर तक आयोजित होने जा रही पूर्वी क्षेत्र संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम को किट्स प्रदान कर इसका शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संपन्न हुए सुब्रतो मुखर्जी टूर्नामेंट के ऑफिसियल बॉल विक्की ट्रांसफॉर्म’ का इस्तेमाल बिहार फुटबॉल संघ के सभी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में होने की घोषणा भी संवाददाता सम्मेलन में की गई।
इस मौके पर आइडिया स्पोट्र्स मैनेजमेंट ग्रुप के संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में 38 जिला हैं। हमारी योजना है कि यहां पर एक राज्यस्तरीय फुटबॉल करायें। यहां की प्रत्येक टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व पूरा किट्स देंगे। साथ ही बिहार फुटबॉल संघ के साथ मिल कर फुटबॉल की प्रतिभाओं को आगे लाने हेतू कार्य करेंगे। हम सिर्फ किट्स पाटर्नर नहीं बने हैं बल्कि बिहार फुटबॉल को ऊंचाई पर भी पहुंचायेंगे।
इस मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि हम ग्रासरुट लेवल पर काम कर रहे हैं। प्रतिभाएं हैं, हमारे युवा कोच उन्हें तलाशने व तराशने का कार्य कर रहे हैं। आज हमें एक मददगार मिला है। इनके सहयोग से हमारी टीम आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी। बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज का दिन बिहार के फुटबॉलरों के लिए शुभ है।
संवाददाता सम्मेलन में विक्की ट्रांसफॉमर्स गेंद व जर्सी का लांचिंग मंचासीन बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, इंडो रबर एंड प्लास्टिक कंपनी के एडी भाटिया, आइडिया स्पोट्र्स मैनेजमेंट ग्रुप के संजय श्रीवास्तव, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने बिहार संतोष ट्रॉफी टीम के कोच संतोष कुमार, गोलकीपर कोच एसके मजूमदार और नौशाद आलम की मौजूदगी में किया।