पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) टाइगर और ओपन माइंड बिड़ला स्कूल सद्भावना कप अंतर स्कूल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को दो क्वार्टरफाइनल खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में सीएबी टाइगर ने स्टार एकादश को 26 रन से पराजित किया। इस मैच में सीएबी टाइगर ने पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाये। सोनू ने सर्वाधिक 43 रन पांच चौका व एक छक्का के सहारे बनाया। जवाब में स्टार एकादश के बल्लेबाज निर्धारित 21 ओवर में छह विकेट पर 110 रन बनाये। इस तरह से यह मैच सीएबी टाइगर ने 26 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार ने दिया।
टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टरफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए ओपन माइंड ए बिड़ला स्कूल ने 22 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए आशा बाबा एकेडमी की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई। ओपन माइनड ने यह मैच 11 रन से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी टाइगर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन सोनू 43 रन, हिमांशु 31 रन, राहुल 22 रन, अतिरिक्त 20 रन, अनिस 2/15, नंदन 2/28, लवन्या 1/19, टिटू 1/14, रन आउट-2
स्टार एकादश : 21 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन, गुंजन 15 रन, हुसैन 15 रन, अनीस 14 रन, अतिरिक्त 45 रन, आयुष 2/17, आलोक 1/22, अनीस 1/19, समीर 1/18
दूसरा मैच
ओपन माइंड ए बिड़ला स्कूल, दानापुर : 22 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन, सोनू कुमार 51 रन, शाश्वत 31 रन, अतिरिक्त 38 रन, विवेक 2/21, राजा 1/26, रन आउट-1
आशा बाबा एकेडमी : 17.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट अमन 24 रन, कनिष्क 15 रन, स्वराज 14 रन, अतिरिक्त 27 रन, शाश्वत 3/36, कार्तिक 2/18, रौशन 1/18, सोनू 1/18, रितिक 1/27, रन आउट-1