पूर्णिया। पूर्णिया जिला किक्रेट संघ के द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह अवसर पर आयोजित खेल सम्मान समारोह में जिले के क्रिकेट हस्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षक, खिलाड़ियों, अभिभावक एवं खेल प्रेमीगण को संबोधित करते पूर्णिया जिला किक्रेट संघ के सचिव सह ईस्ट जोन के चैयरमेन व प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि खेल मानव संस्कृति और सभ्यता के अभिन्न अंग है। खेल भले ही शारीरिक एवं मानसिक स्पर्धा का माध्यम लगते हों लेकिन वास्तव में यह कुछ वांछित विशेषता को साकार रुप देते हैं। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति वैशंयत्री, मारवाड़ी युवा सम्मेलन के अध्यक्ष श्रीमती निशा प्रकाश ने भी सम्बोधित किया।
सम्मानित लोगों के नाम इस प्रकार हैं-
खेल प्रोत्साहन पुरस्कार श्रेणी : श्रीमती स्वाति वैशंयत्री, श्रीमती निशा प्रकाश ।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड श्रेणी :उमेश प्रसाद सिंह पूटू, मो अबू आलम, मो नैय्यर अली।
प्रशिक्षक : एस एस प्रसाद पिंटू, एस एस सिंह गुड्डू, मो सरजील असर, मो इरशाद आलम, इस्तियाक अहमद, निशांत कुमार सहाय विक्की, शिवाशीष चक्रवर्ती ,ओम कुमार, रतन पौदार।
खिलाड़ी : विजय भारती, अभिषेक कुमार चौधरी,मो आकीब रज़ा, श्रवन निगरोध, शिव आयुष सहाय, अपूर्वा कुमारी।
इस अवसर पर उपस्थित सत्यकाम निराला, सहजानंद चौधरी, मो मंज़र मोहशिम, राजेश कुमार मांझी राजीव कुमार, अजय कुमार सिन्हा एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।