पटना। खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस में सोमवार को खेले गए प्रदर्शनी मैच में इरफान एकादश ने यूसुफ एकादश को 46 रनों से पराजित किया।
इरफान एकादश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 192 रन बनाये। हर्ष कुमार ने 65 गेंदों में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 56, अमन गुप्ता ने 23 गेंदों में सात चौका की मदद से नाबाद 36, प्रशांत सिंह ने 15 गेंदों पर चार चौका व दो छक्का की मदद से 31 रन बनाये। अभिज्ञान ने 38 रन देकर तीन, सौरभ वत्स ने 13 रन देकर दो, हिमांशु ने 22 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में यूसुफ इलेवन ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन बनाये। नमन गौरव ने 43 गेंदों में 7 चौका की मदद से 37, ह्यदयानंद सिंह ने दो चौका व दो छक्का की मदद से 25 और मुन्ना ने दो चौकों की मदद से 25 रन बनाये। हर्ष कुमार ने 10 रन देकर तीन, जमाल ने 24 रन देकर दो और विकास ने 22 रन देकर एक विकेट चटकाये।