पटना। रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सीएबी टाइगर ने सीएबी ग्रीन को एक रन से पराजित कर रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का आज अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। सीएबी टाइगर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 22 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाये। कासिफ ने 8 चौका के सहारे 48 रन बनाये। धीरज ने 39 रन में 6 चौका लगाया। अतिरिक्त के रूप में 35 रन मिला।
जवाब में बैटिंग करने उतरे सीएबी ग्रीन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 22 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाये। सोनू ने अच्छी बैटिंग करते हुए 60 गेंद पर 10 चौका व एक छक्का के सहारे 75 रन बनाये। शुभम ने 27 और रौशन ने 23 रन बनाये। कासिफ ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाये। आलोक ने 22 रन देकर दो विकेट लिये। इस मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। यह मैच सीएबी टाइगर ने एक रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के ऑलराउंडर कासिफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेटर मनीष कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी टाइगर : 22 ओवर में छह विकेट पर 163 रन कासिफ 48 रन, धीरज 39 रन, प्रिंस 20 रन, सूर्यांश 19 रन, अतिरिक्त 35, शुभम 2/19, आदित्य 2/32, रोहित 1/32
सीएबी ग्रीन : 22 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन, सोनू 75 रन, शुभम 27 रन, रौशन 23 रन, अतिरिक्त 22 रन, कासिफ 2/31, आलोक 2/22, रिषभ 1/42, रन आउट-3