बोकारो, 28 जनवरी। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप (टी-20) आर.बी. गिरी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को भव्य समापन हुआ। सेक्टर-3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर (बीसीसीए जूनियर) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दुर्गा इलेवन को 7 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट का आयोजन बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किया गया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीए जूनियर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बनाए। टीम की ओर से अतुल सिंह सुरवार ने नाबाद 32 रनों की अहम पारी खेली, जबकि राधेश्याम पांडे ने 21 और कुंदन सिंह राजपूत ने 20 रनों का योगदान दिया। दुर्गा इलेवन की ओर से गेंदबाजी में शहंशाह खान, अंशु कुमार सिंह, रवि और रवि कुमार यादव को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गा इलेवन की टीम 19.2 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में अभिषेक कुमार ने 29, रवि कुमार यादव ने 27 और अंशु कुमार सिंह ने 16 रन बनाए। बीसीसीए जूनियर की गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया, जहां अतुल सिंह सुरवार ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा वीरेंद्र कुमार और अभिषेक द्विवेदी को दो-दो सफलताएं मिलीं।
ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए अतुल सिंह सुरवार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शानवी रोड कैरियर के उमेश गिरी ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹21,000 की नकद राशि प्रदान की। वहीं उपविजेता दुर्गा इलेवन को राजा ऑयल मिल की ओर से ट्रॉफी और ₹15,000 की नकद राशि बीडीसीए उपाध्यक्ष संजय सिंह ने सौंपी।
समारोह के दौरान पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ियों को भी कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पी.एन. सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश पाठक, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, दिलीप सिंह, कुंदन सिंह, राजेश कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।