मधुबनी, 28 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2025-26 के अंतर्गत आज का मुकाबला नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड, मधुबनी और क्रिक एरा एकेडमी, मधुबनी के बीच मकसूदा मैदान पर खेला गया। यह मैच निर्णायकों के निर्णय अनुसार 30-30 ओवरों का रखा गया, जिसमें अंपायर की भूमिका अनिल कुमार और संजीव कुमार सिंह ने निभाई।
टॉस जीतकर नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड, मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में रवि प्रकाश ने 31 रन, आयुष कुमार ने 30 रन, सारस्वत ने 23 रन तथा अवनीश यादव ने 15 रन का योगदान दिया।
क्रिक एरा एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में शशांक और प्रांजल देव ने 3-3 विकेट झटके, जबकि प्रतीक झा ने 2 विकेट तथा फौजें और आशीष ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिक एरा एकेडमी, मधुबनी की टीम 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में आदित्य झा ने शानदार 58 रन बनाए, वहीं गौतम ने नाबाद 47 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। आदर्श ने 8 रन का योगदान दिया।
नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से गेंदबाजी में कैबुर रहमान ने 3 विकेट, राकेश ने 2 विकेट और रंजीत ने 1 विकेट हासिल किया।
इस रोमांचक मुकाबले में नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड, मधुबनी ने 6 रन से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए कैबुर रहमान को मिहिर चंद्र झा द्वारा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया।
लीग का अगला मुकाबला कल श्री राम एकेडमी, मधुबनी और सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर के बीच खेला जाएगा।