गया जी, 24 जनवरी। खो खो एसोसिएशन ऑफ गया जी के तत्वावधान में 24 जनवरी यानी शनिवार को बालक एवं बालिका सब जूनियर जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन गया कॉलेज, गया के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में गया जिले के 10 विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गया जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव राजेंद्र वर्मा, आयोजन संयोजक राकेश कुमार सिंह, विनय श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह और खेल भावना देखने योग्य रही।
प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में शताब्दी पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल को 05 अंकों से पराजित किया। इसके बाद चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल ने कृष्णा मेमोरियल स्कूल को 01 पाली एवं 01 अंक से हराया। शताब्दी पब्लिक स्कूल ने चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल को 04 अंकों से शिकस्त दी। वहीं गुरुकुल ने कृष्णा मेमोरियल स्कूल को 09 अंकों से पराजित किया। बोधी ट्री स्कूल ने कृष्णा मेमोरियल स्कूल को 07 अंकों से हराया, जबकि होली पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल को 04 अंकों से पराजित किया।
आज खेले गए सभी मुकाबलों के आधार पर शताब्दी पब्लिक स्कूल और चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल ने शीर्ष दो टीमों के रूप में फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 25 जनवरी यानी रविवार को खेला जाएगा। इसके साथ ही बालिका वर्ग के मुकाबले भी 25 जनवरी यानी रविवार को आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निखिल कुमार, ऋषभ कुमार एवं अश्वनी कुमार ने निभाई। इस संबंध में जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ गया जी के सचिव अजीत कुमार सिंह ने दी।