पटना, 23 जनवरी। नागालैंड के सोविमा के सोविमा क्रिकेट ग्राउंड पर कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी (प्लेट) अंडर-23 मल्टी-डे C K Nayudu Trophy Plate Bihar vs Sikkim के अंतर्गत सिक्किम के खिलाफ शुक्रवार यानी 23 जनवरी से शुरू हुए मुकाबले में बिहार ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर पकड़ बना ली है।
Sovima Cricket Ground में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम अंडर-23 क्रिकेट टीम की पहली पारी 43.1 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 44 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाकर 62 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
सिक्किम की पहली पारी: बिहार के गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सिक्किम के पक्ष में नहीं गया। बिहार के गेंदबाजों ने नई गेंद से ही सटीक लाइन-लेंथ के साथ दबाव बनाया। शुरुआत में अरुण (7) और अर्नव (17) ज्यादा देर टिक नहीं सके। इसके बाद एमडी आरिफ (5) और इमामुद्दीन (0) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे सिक्किम का स्कोर 38 रन पर 4 विकेट हो गया।
मध्यक्रम में डेन्री ने 24 रन बनाकर कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन उन्हें भी आदित्य कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। निचले क्रम में सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 48 रन की जुझारू नाबाद पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिल सका।
बिहार की ओर से गेंदबाजी में निशांत कुमार सिंह सबसे सफल रहे। उन्होंने 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। आदित्य कुमार को 2 विकेट मिले, जबकि वासुदेव प्रसाद सिंह, आदर्श लाल, सुमन कुमार और गगन कुमार ने 1-1 विकेट लेकर सिक्किम को 122 रन पर समेट दिया।
बिहार की पहली पारी: टॉप ऑर्डर का भरोसेमंद खेल
बिहार ने संयम के साथ बल्लेबाजी शुरू की। हालांकि सलामी बल्लेबाज आर्यन राज 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद प्रशांत कुमार ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और स्कोर को स्थिरता दी।
दीपक ने आक्रामक अंदाज में 46 रन की पारी खेली। 50 गेंदों में 9 चौके लगाते हुए उन्होंने रन गति को तेज किया और प्रशांत कुमार के साथ 70 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद कप्तान पृथ्वी राज ने भी जिम्मेदारी दिखाते हुए 44 रन बनाए। कप्तान की इस पारी ने बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
विकेटकीपर शशांक उपाध्याय ने 16 रन का योगदान दिया, लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं सके। दिन का खेल समाप्त होने तक प्रशांत कुमार 65 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि सुमन कुमार बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं।