आरा, 23 जनवरी। स्थानीय महाराजा कॉलेज के प्रांगण में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन लीग के अंतर्गत 23 जनवरी यानी शुक्रवार को खेले गए मैच में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने स्टार फ्रेंड को 59 रन से हराया।
टॉस जीतकर स्टार फ्रेंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन बनाए। टीम की ओर से ऋत्विज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 59 रन बनाए। स्टार फ्रेंड की ओर से चंदन राज ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार फ्रेंड की टीम दबाव में आ गई और पूरी कोशिश के बावजूद 144 रन ही बना सकी। टीम के लिए पीयूष कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इस तरह भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू ने यह मुकाबला 59 रनों से अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में अकादमी ब्लू की ओर से अभिजीत सिंह और गुलशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ऋत्विज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में मौजूद रहे
मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर संजय सिंह, मुखिया राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार एवं आकाश की उपस्थिति रही।
अंपायर और स्कोरिंग
अंपायर की भूमिका नवीन कुमार और कुणाल कुमार ने निभाई, जबकि राजीव कुमार ने स्कोरर के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाई।