आरा, 23 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय एच. डी. जैन कॉलेज मैदान पर चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार यानी 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी बी को 87 रन से पराजित किया।
मैच में क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवर में 245 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कुंदन राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 85 रन बनाए। उनके अलावा अर्चित ने 49 रन और अमर कुमार ने 35 रन की उपयोगी पारी खेली। आरा क्रिकेट अकादमी B की ओर से गेंदबाजी में रिवांशु राज ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि आयुष, विनीत, कृष और बालाजी को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी बी की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 158 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में बालाजी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि आयुष ने 40 रन की पारी खेली। ओपनर कृष और आयुष कुमार सिंह ने क्रमशः 17 और 18 रन की शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर की ओर से गेंदबाजी में कुंदन राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और जीत की नींव मजबूत की।
इस तरह क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर ने यह मुकाबला 87 रन से अपने नाम किया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कुंदन राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें सुनीत सिंहा द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान सुनीत सिंहा, अवध कृष्ण शर्मा, अजय कुमार तिवारी, राकेश हलचल और अरविंद मौजूद रहे।