बेतिया, 23 जनवरी। पश्चिमी चंपारण सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज दो मुकाबले खेले गए, जिनमें गेंदबाजों और ऑलराउंडरों का दबदबा देखने को मिला। पहले मैच में आर जी क्रिकेट क्लब ने एस पी क्रिकेट क्लब को आसानी से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में शिवांश क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस वाई क्रिकेट क्लब पर एकतरफा जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला: एसपी क्रिकेट क्लब बनाम आरजी क्रिकेट क्लब
पहले मैच में एसपी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। आरजी क्रिकेट क्लब के अनुशासित और घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने एसपी की पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 49 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से नीरज ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
आरजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में मुकेश और आदर्श ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। मुकेश ने 7 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं आदर्श ने 5.3 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। दोनों गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर एसपी की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरजी क्रिकेट क्लब की टीम ने बिना किसी दबाव के मैच को अपने नाम किया। बल्लेबाजी में शहीद ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मुकेश को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मुकाबला: एसवाई क्रिकेट क्लब बनाम शिवांश क्रिकेट क्लब
दिन का दूसरा मुकाबला एसवाई क्रिकेट क्लब और शिवांश क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में शिवांश क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए शिवांश की टीम ने 34.4 ओवर में 205 रन बनाए। टीम की ओर से धनंजय ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 49 गेंदों पर 91 रन की आक्रामक पारी खेली। उनके अलावा रौशन ने 33 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया।
एसवाई क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में रितिक ने 7 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आरुष ने 4.3 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
शिवांश की घातक गेंदबाजी, एसवाई 114 पर सिमटी
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसवाई क्रिकेट क्लब की टीम शिवांश क्रिकेट क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 29.5 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। एसवाई की ओर से आरुष ने 38 गेंदों पर 42 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
शिवांश क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में धनंजय ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा वसूल्लाह, संजीव और प्रेम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते शिवांश क्रिकेट क्लब ने मैच को बड़े अंतर से अपने नाम किया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए धनंजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।