अररिया, 19 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रही 35वीं भागीरथी गंगा अररिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में इमरान इलेवन ने आयुष इलेवन को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयुष इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम इमरान इलेवन की घातक गेंदबाजी के सामने 22.2 ओवर में मात्र 60 रन पर सिमट गई। आयुष इलेवन की ओर से अश्वनी कुमार ने सर्वाधिक 16 रन बनाए, जबकि फैजल हुसैन ने 10 रनों का योगदान दिया।
इमरान इलेवन के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। नवनीत किसलय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.2 ओवर में 1 मेडन सहित सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गए। मोहम्मद इमरान ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 12 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि शहनवाज अंसारी ने 5 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
61 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इमरान इलेवन ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 4.5 ओवर में 64 रन बनाकर मुकाबला समाप्त कर दिया। सलामी बल्लेबाज राजा बाबू और शिवम कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 27-27 रन बनाए और टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
मैच का संचालन अंपायर अनामी शंकर और पंकज ने किया, जबकि स्कोरिंग गौरव द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, ग्राउंड्समैन राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।