शिवहर, 19 जनवरी। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर क्रिकेट लीग के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में नटराज क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस महत्वपूर्ण जीत के साथ ही नटराज क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब की टीम नटराज क्लब की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 22.5 ओवरों में 143 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से अमित कुमार ने 29 और अंकित राज ने 23 रनों का योगदान दिया।
नटराज क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने मैच पर शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी। अभिनव आनंद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 21 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्हें राहुल कुमार का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नटराज क्रिकेट क्लब की शुरुआत सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज उज्ज्वल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 50 रन (8 चौके) की अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की नींव रखी। मध्यक्रम में आयुष कुमार ने 28 और अधिराज रंजन ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। नटराज क्लब ने 22.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नटराज क्रिकेट क्लब के अभिनव आनंद (4.5 ओवर, 21 रन, 4 विकेट) को दिया गया।
इस जीत के साथ नटराज क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। मंगलवार यानी 20 जनवरी से ग्रुप डी के मुकाबले प्रारंभ होंगे, जिसमें पहला मैच गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब और नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।