भभुआ, 19 जनवरी। भारतीय दीव क्रिकेट एकेडमी ने नीतीश पटेल स्मृति कैमूर जिला सबजूनियर क्रिकेट लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में द मॉडर्न स्कूल प्रायोजित इस लीग का सेमीफाइनल मुकाबला स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विनर क्रिकेट क्लब को 120 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय दीव सीसी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से ओम यादव ने 46 गेंदों पर 57 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यदेव ने 37, अनुज ने 29 और रुद्रप्रताप ने 25 रन जोड़े। विनर सीसी की तरफ से विक्रांत ने 3 विकेट लेकर प्रभावी गेंदबाजी की, वहीं आदर्श को 1 सफलता मिली।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनर सीसी की टीम 12.3 ओवर में मात्र 63 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में आदर्श पांडेय (16) और अभय (13) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारतीय दीव सीसी के गेंदबाजों में सूर्यदेव ने 4, ओम यादव ने 3 और पियूष ने 1 विकेट हासिल किया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ओम यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग: रोमांचक मुकाबले में स्टार क्लब 2 रन से विजयी
एमपी कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में खेले गए जूनियर लीग मैच में स्टार क्रिकेट क्लब ने विजन क्रिकेट एकेडमी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी।

टॉस जीतकर विजन सीए ने स्टार को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। स्टार सीसी ने निर्धारित 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए। मोहित यादव ने सिर्फ 36 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि दीपांशु सिंह ने 57 रन जोड़े। सहायक योगदान में शशीकांत (13), लाली (12) और तैफ अली (11) शामिल रहे। विजन सीए की ओर से अंश अरमान ने 4 विकेट झटके, प्रियांशु को 2 और शाहिद, अनमोल व अभिनंदन को 1-1 विकेट मिला।
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन सीए की टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। सिद्धार्थ ने 43 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अनमोल कुमार ने 53 रन बनाए। इसके अलावा अंश अरमान (24), शाहिद (नाबाद 17) और विकास (13) ने उपयोगी योगदान दिया। स्टार सीसी की ओर से तेजस, प्रीतम, शशीकांत, दानिश और मोहित ने 1-1 विकेट लिया।
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित यादव को संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया।