अररिया, 18 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेले गए 35वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कांसम ट्रॉफी) के सीनियर वर्ग मैच नंबर–27 में अररिया क्रिकेट एकेडमी ने द किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे आदर्श सिन्हा, जिन्हें उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी में किशन चेतन एकेडमी
टॉस जीतकर किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 34 ओवरों में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। सुमित मिश्रा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि शशांक नंदन और गौरव कुमार ने 26-26 रनों का योगदान दिया।
अररिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष कुमार गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट झटके। जीशान अमीन और आदर्श सिन्हा को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया एकेडमी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी ने 26.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए आदर्श सिन्हा ने दबाव में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा उज्जवल राज ने 47 रन और कृष कुमार ने 33 रनों का अहम योगदान दिया।
किशन चेतन एकेडमी की ओर से सुशील सौरव ने 4 विकेट और राज किशन ने 3 विकेट लेकर मुकाबले को अंत तक रोमांचक बनाए रखा, लेकिन जीत हाथ नहीं लगी।
आयोजन में मौजूद रहे पदाधिकारी
मैच में अंपायर की भूमिका तनवीर और अश्वनी ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का जिम्मा अंकित कुमार के पास रहा। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), सत्येन शरण, पूर्व काउंसलर ओम प्रकाश जयसवाल, उपाध्यक्ष चांद आज़मी, अनामी शंकर, मोहत्सीम जुबेरी, शादाब आलम और ग्राउंड्समैन राजेश कुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आदर्श सिन्हा के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मिली इस जीत से अररिया क्रिकेट एकेडमी का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।