शिवहर, 18 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप सी के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब को 36 रन से पराजित किया।
यंग स्टार की मजबूत बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में 43 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अरिहंत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 59 रन जोड़े। निचले क्रम में आयुष पटेल ने नाबाद 20 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
रॉयल टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में प्रतीक वी राज ने 6 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं आदित्य कुमार और आकाश कुमार को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल टाइगर्स संघर्षरत
227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाइगर्स क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभि अतुल ने 50 गेंदों में 58 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। टुनटुन कुमार (25) और धीरज कुमार ने भी योगदान देने की कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
अरिहंत बने मैन ऑफ द मैच
यंग स्टार की गेंदबाजी में अरिहंत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। अपने शानदार ऑलराउंड खेल (59 रन और 2 विकेट) के लिए अरिहंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजन स्थल और मौजूदगी
नवाब उच्च विद्यालय, शिवहर का मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण यह मुकाबला एन आई सी ए, कपरपुरा के मैदान पर खेला गया।
मैच के दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के नवीन कुमार, अंपायर संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार पीकू, एनआईसीए के आशीष सिंह सहित कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
अगला मुकाबला
ग्रुप सी का अंतिम और निर्णायक मुकाबला अब संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब और नटराज क्रिकेट क्लब के बीच नवाब उच्च विद्यालय, शिवहर के मैदान पर खेला जाएगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।