सीवान, 18 जनवरी। सीवान जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार यानी 18 जनवरी को महराजगंज क्रिकेट क्लब और परफेक्ट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ। इस परिणाम के साथ दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी में परफेक्ट क्रिकेट क्लब
मैरवा स्थित अनुभव क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर परफेक्ट क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवरों में टीम ने सभी 10 विकेट खोकर 147 रन बनाए। परफेक्ट की ओर से सुमित ने शानदार 42 रनों की पारी खेली। महराजगंज की गेंदबाजी में राहुल, प्रकाश, सक्षम, मोंटी और मिथलेश ने 2-2 विकेट झटककर प्रभावी प्रदर्शन किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए महराजगंज
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजगंज क्रिकेट क्लब ने 22 ओवरों में 129 रन बना लिए। टीम की ओर से राहुल सिंह ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। परफेक्ट की तरफ से रायचंद ने 3 विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा।
मैच टाई, राहुल सिंह बने मैन ऑफ द मैच
दोनों टीमों के जोरदार प्रदर्शन के बाद मुकाबला टाई रहा और दोनों को 1-1 अंक मिला। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए महराजगंज क्रिकेट क्लब के राहुल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अगला मुकाबला
सिवान क्रिकेट लीग में अगला मैच 19 जनवरी 2026 को फरहान क्रिकेट एकेडमी और महराजगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।