भभुआ, 23 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित व द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित नीतीश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार यानी 23 दिसंबर को खेले गए मैच में विजन क्रिकेट एकेडमी और आरबीएस ने जीत हासिल की।
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में विजन क्रिकेट एकेडमी ने कुदरा सी सी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया। कुदरा सी सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन सिद्धार्थ की घातक गेंदबाजी के समक्ष कुदरा की टीम 19.4 ओवरों में मात्र 79 के कुल स्कोर पर ढेर हो गई। अक्षय ने 21, कप्तान सतीश कुमार 15 और अमित पाठक ने 10 रन का योगदान दिया।
विजन की ओर से सिद्धार्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर 6 विकेट झटके इसके अलावा अंकित दूबे ने 2 और प्रियांशु राज ने 1 विकेट प्राप्त किया।
कुदरा सी सी के 80 रन के छोटे लक्ष्य का पिछा करते हुए विजन सी ए ने अभिनंदन के तुफानी 16 गेंदों में 45 नाबाद रन के बदौलत 4.3 ओवर में ही 10 विकेट से हरा दिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विजन सी ए के सिद्धार्थ कुमार को जिले के पूर्व खिलाड़ी रवि सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग अनुभव सिंह व आसिफ अहमद और स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।
महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में आरबीएस क्रिकेट क्लब ने मेंटोर क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हरा दिया। मेंटोर सी. ए. ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवरों में 161 रन बनाया। ओम यादव 34,तन्मय श्रीवास्तव 24, रिषिकेश 21,शिवम सिंह 16 और रुद्रप्रताप ने 15 रन बनाए। आरबीएस सी सी की ओर से यथार्थ नागवंशी व डी पी सिंह ने 2-2 विकेट और गोलू,आबिद व अंकित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
आरबीएस सी सी की टीम 161 रनों के सम्मानजनक लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और 23.1. ओवर में 2 विकेट पर 165 रन बना कर आसानी से मैच अपने पक्ष में कर लिया। यथार्थ नागवंशी ने नाबाद तेज 59 गेंद में 92 रन बनाए इसके अलावा गुंजन कुमार ने 28 रन, आशीष 21 और आबिद अली ने नाबाद 17 रन बनाए। मेंटोर के जयप्रकाश व लक्ष्य सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
आरबीएस सी सी के ऑलराउंडर यथार्थ नागवंशी को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व खिलाड़ी व सीनियर सलेक्शन कमिटी के सदस्य यशवंत सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग रविशंकर वर्मा व अजय कुमार सिंह तथा स्कोरिंग विजय सिंह ने किया। मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी समेत कई अन्य खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
मंगलवार को महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनियां के स्टेडियम में भारतीय दीव क्रिकेट क्लब का मुकाबला रॉयल क्रिकेट क्लब और जगजीवन स्टेडियम,भभुआ में ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब का मैच कुदरा क्रिकेट क्लब के बीच होगा।
इसे भी पढ़ें : कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आरबीएस जीता