पटना, 15 दिसंबर। वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में बिहार की हार का क्रम जारी है। दूसरे मैच में बिहार को पंजाब ने सात विकेट से पराजित किया। बिहार का अगला मुकाबला 17 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ खेला जायेगा।
हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए, लेकिन पंजाब ने लक्ष्य को महज 31.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बिहार की पारी
बिहार की ओर से कप्तान अक्षरा गुप्ता ने 83 गेंदों में 64 रन की जिम्मेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। विकेटकीपर दीपा कुमारी 66 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहीं। नंदिनी यादव (23) और नंदनी पंडित (24) ने उपयोगी योगदान दिया। पंजाब की ओर से सुरभि ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बिहार की टीम 191/4 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
पंजाब की सधी हुई चेज़
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को शुरुआती दो झटके लगे, लेकिन पनमीत कौर बिंद्रा ने हालात संभालते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 80 गेंदों में 102 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हर्सिमरणजीत ने तेज 49 रन बनाए, जबकि एलिस 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। पनमीत और एलिस के बीच नाबाद 102 रनों की बड़ी साझेदारी ने पंजाब को आसान जीत दिला दी।
गेंदबाजी में बिहार की कोशिश
बिहार की ओर से जूली कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रिशु को 1 सफलता मिली, लेकिन बाकी गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे।
मैच परिणाम
पंजाब ने 31.5 ओवर में 195/3 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ पंजाब को 4 अंक मिले, जबकि बिहार को अंक नहीं मिल सके।