जगदीशपुर (भोजपुर), 15 दिसंबर (खेलढाबा)। तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज, हरगांव जगदीशपुर में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा रविवार को संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक में पूर्व आम सभा में लिए गए निर्णयों की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। इसके बाद संघ के सचिव आलोक कुमार ने सदन के समक्ष अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने जिले में क्रिकेट के विकास, संघ की गतिविधियों और भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से जुड़े उन खिलाड़ियों पर प्रकाश डाला, जो विभिन्न राज्य स्तरीय टीमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने पिछले सत्र का ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने चालू वर्ष का बजट और फरवरी माह में प्रस्तावित टूर्नामेंट पर होने वाले अनुमानित खर्च की विस्तृत जानकारी सदन को दी। बैठक में एन.के. एसोसिएट को अगले सत्र के लिए भी ऑडिटर नियुक्त करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।
इसके अलावा संघ के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई, जिसे सदन ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। वहीं कुछ खिलाड़ियों द्वारा सस्पेंशन समाप्त कर खेलने की अनुमति के लिए दिए गए आवेदनों पर विचार किया गया, हालांकि इस विषय पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन सकी।
संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने जिला क्रिकेट संघ के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके सुधार के लिए सुझाव दिए और इसकी जिम्मेदारी स्वयं लेने की घोषणा की।
अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने फरवरी माह में होने वाले टूर्नामेंट को बेहतर और भव्य तरीके से आयोजित करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया तथा उससे संबंधित खर्चों की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से संबद्ध सभी क्लबों के अध्यक्ष व सचिव, आजीवन सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।